Back

Posted On : 08-Aug-2025
Cocurricular - InterSchool

इंटर स्कूल संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता -2025 (ऑनलाइन)



विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2025 को  अंतरविद्यालयीय  आभासी (Online)संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता काआयोजन किया गया । जिस में कनिष्ठ  वर्ग से राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक विद्यालय से कक्षा (8 अ )की छात्रा भाविका रामनानि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धि हेतु उन्हें ₹4000 रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

यह प्रतियोगिता दो वर्गों—कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग —में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 भाविका ने शुद्ध उच्चारण, भावपूर्ण प्रस्तुति और सुगठित संस्कृत वाचन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हर्ष का विषय  है कि हमारे विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में पहली बार स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इसके लिए हम विद्यालय की प्रधानाचार्या मेम नीरा सिंह  का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिनके मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया।

साथ ही, हम विद्यालय की संस्कृत शिक्षिका वंदना सोनी मेम को भी हार्दिक बधाई देते हैं, जिनके सतत प्रयास, प्रेरणा और संस्कृत के प्रति समर्पण ने भाविका को इस मुकाम तक पहुँचाया।

हम समस्त विद्यालय परिवार की ओर से भाविका रामनानी को इस अद्भुत उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं।



Back